जुआ के फड़ में पुलिस ने मारी रेड, 3 जुआरी गिरफ्तार
कोरबा। जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार में में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़, डीजल और मादक पदार्थ आदि अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी हुई है। एसपी ने इन कार्यों में संलिप्तआरोपितों, असामाजिक तत्वों, तस्करों, गिरोहों आदि पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा अवैध जुआ, शराब, सट्टा, डीजल के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवाँगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों उपनिरी. पुहूपराम साह, प्रआर संदीप पाण्डेय,आल राजेन्द्र मरकाम के साथ दिनांक 30 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ढेलवाडीह से अभयपुर जाने के रास्ते में कुछ लोग तासपत्ती से रकम का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर कटघोरा पुलिस स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
पुलिस को आता देख कुछ जुआडियान भागने में सफल रहे। जुआडियानों को धर दबोचा गया जो उनके कब्जे से जुमला नगदी रकम 23,500 रूपये एवं 3 नग मोटर सायकल, 52 पत्ती तास, एक बोरा फट्टी जप्त किया गया है। आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।नाम आरोपी- (1) रियाजुददीन अंसारी पिता रहीम अंसारी सा० नराईयोच थाना कुसमुंडा कोरया।
(2) धजराम कंचर पिता रूपचंद सिंह कंवर सा० सिंघाली बांकी मोगरा।
(3) मनीष कुमार जाटवर पिता रेशम लाल जाटवर सा० चाकाबुडा थाना बांकीमोगरा।
“बी एन यादव की रिपोर्ट”