24 घंटे में मिले डेंगू के 3 नए मरीज, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
दुर्ग । जिले में 24 घंटे में डेंगू के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रविवार को 2 और चरोदा के इंदिरापारा में 1 डेंगू मरीज मिला है। भिलाई के दोनों मरीजों में एक 32 वर्षीय महिला और दूसरा 24 वर्षीय पुरुष है। इन दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, जबकि चरोदा का मरीज रायपुर से लौटा है। वह 11 वर्षीय बालक है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिलाई के दोनों मरीजों में एक बीएम शाह अस्पताल और दूसरा शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।