छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में चैत्र नवरात्रि पर्व पर होगा भव्य मेला का आयोजन
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरुद। जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में चैत्र नवरात्र पर्व पर महामेला का आयोजन 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमें मनोकामना ज्योति स्थापना धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेला में मीना बाजार की तैयारी जोरों पर है।बता दे कि पिछले 2 साल कोरोना महामारी के कारण मेला का आयोजन नहीं किया गया था। वही इस साल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के प्रबंधक सेवकराम साहू ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिवस मनोकामना तेल और घृत ज्योति प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत होगी इस दौरान मंदिर के संस्थापक और पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा उपस्थित रहेंगे।
नवरात्र के नौ दिनों तक चलने वाले मेले में हवाई झूला, मौत कुआँ सर्कस, ब्रेकडांस झूला, सालम्बो झूला बच्चों के लिए मिक्की माउस, बेबी ट्रेन, मोटर बोट आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। वहीँ मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानें सज गई हैं। बता दें कि कोरोना काल के 2 वर्ष के बाद इस वर्ष लगने वाले मेले में तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्शकों व श्रद्धालुओं के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें 5 अप्रैल को मया के गंठरी छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम संकरी, 6 अप्रैल को विद्या निधि मानस परिवार कातलबोड व छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच रंगझाझर बटरेल दुर्ग, 7 अप्रैल को लोक सरोवर छत्तीसगढ़ी जस जगराता ग्राम कंडेल, 8 अप्रैल को मया के सिंगार छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच चंपारण, 9 अप्रैल को जय गुरुदेव पंडवानी पार्टी शुक्लाभाठा गंगा बाई, छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच हरेली मड़ई भाठा की प्रस्तुति होगी।