बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर अंतरराज्यीय किन्नर से 4 किलों 350 ग्राम गांजा जब्त
बिलासपुर/रायपुर। एक किन्नर को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर पकड़ा है। उसके के कब्जे से 4 किलों 350 ग्राम गांजा तथा नगदी रुपये एवं मोबाइल जब्त की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तोरवा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 मई गुरुवार की देर रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर शुलभ शौचालय के पास एक किन्नर द्वारा गांजा रखे होने तथा ग्राहक का इंतजार करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम सुमन कालो उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बड़माल सम्बलपुर उड़ीसा बताया। तलाशी लेने पर दो पैकेटों में तथा एक थैला में कुल 4 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 43500 रुपये एवं एक मोबाईल,लेडिस बैग नगदी रकम 2300/- रुपये बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जब्त कर कर एनडीपी एक्ट की धारा – 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट पाये जाने उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

