ग्राम बानगर में कुरुद पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत साइबर क्राइम के बारे मे दी जानकारी
”दीपक साहू की रिपोर्ट”
धमतरी । पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन के साथ-साथ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरुद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में ग्राम बानगर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सभी ग्रामीणों को साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई और उनसे कैसे सतर्क रहे और कैसे बचें, पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के बारे में बताया।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुरुष व महिला सहित गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बैठक में भाग लिया।सामुदायिक पुलिसिंग, साइबर अपराध, लड़कों और लड़कियों के खिलाफ यौन अपराध, दहेज उत्पीड़न, टोनही उत्पीड़न और अन्य सामान्य गंभीर अपराधों के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री ध्रुव, एएसआई सोमन सिंह, पी एन ध्रुव, सुनील निर्मलकर, राजेश चंद्राकर, टीकू ध्रुव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित थे।