एएसआई समेत 4 लोगों ने घर घुसकर बुजुर्ग दंपती की पिटाई,आरोपियों ने गले में पहने सोने की चेन भी ले गए,मामला दर्ज
कांकेर । जिले में एएसआई समेत 4 लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग दंपती की पिटाई कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि आरोपी गले से सोने की चेन भी उतार कर ले गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल एक आरोपी, कांग्रेस के एक बड़े लीडर का बेटा है। बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की है, जिसके बाद एसपी शलभ सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कांकेर के रहने वाले सुंदर असरानी ने बताया कि 24 नवंबर को वे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि सिटी कोतवाली में पदस्थ एएसआई चेतन साहू समेत शहर के तीन युवक मोंटू खटवानी, अमन खटवानी, पीयूष वलेचा अचानक घर में घुस गए। चारों ने आते ही गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी पत्नी बीच बचाव करने के लिए आई तो उसे भी पीटा। सुंदर ने बताया कि किस वजह से उनकी पिटाई की गई है इसकी जानकारी नहीं है। उनके सिर, पैर, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद से उनकी पत्नी काफी डरी हुई है। इधर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।