सिंचाई विभाग ने अवैध कब्जा हटाने के लिए शिव मंदिर के नाम भेजे नोटिस,एक सप्ताह में कब्जा हटाने का दिया निर्देश
जांजगीर । जिले में नहर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने भगवान शिव को नोटिस दिया है। शिव मंदिर के नाम भेजे गए इस नोटिस में एक सप्ताह का समय कब्जा हटाने के लिए दिया गया है। खास बात यह है कि इसी जमीन पर नेताओं और पूर्व अफसरों के कॉम्प्लेक्स और मकान भी बने हैं, लेकिन उन्हें छोड़ दिया। अफसरों का कहना है कि नक्शा खो गया है। हालात यह है कि विभाग उसकी नाप-जोख तक नहीं करा पा रहा। मुख्य नहर के दोनों तट पर सिंचाई विभाग की जमीन है। इस पर तमाम लोगों का अवैध कब्जा है। इसके चलते वार्डों का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। जल भराव के साथ-साथ लोग गंदे पानी की बदबू और मच्छरों से भी परेशान हैं। शिकायत मिली तो तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रोमा श्रीवास्तव (आईएएस) ने सिंचाई विभाग के अफसरों को बुलाकर सरकारी जमीन की जांच करने को कहा। अफसरों ने नक्शा नहीं होने की बात कही तो उन्होंने नाप-जोख के निर्देश दिए।