कोमा में नाली निर्माण के लिए रोहित साहू ने किया आश्वस्त
राजिम । ग्राम पंचायत कोमा के वार्ड क्रमांक 14 के मोहल्ला वासियों ने जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू से नाली निर्माण के लिए मुलाकात किये। मोहल्ला वासियों ने रोहित साहू को अवगत कराया कि बरसात में बहुत ज्यादा पानी भर जाने के कारण आने जाने में दिक्कत होती है। पानी लगातार भरे रहने के कारण घरों के अंदर सीपेज आ जाता है जिससे घर टूटने का डर बना हुआ है व पानी लगातार महीनों तक भरा रहने के कारण आसपास इलाके में बदबू होती है जिससे अनेक प्रकार के बीमारी फैल सकता है। इस पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। कोमा में नाली निर्माण का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करेंगे। इस मौके पर तुलाराम साहू, रूपचंद साहू, कुलेश्वर साहू, रामेश्वर साहू, टीका राम साहू , छबिराम साहू ,दीनदयाल साहू, नारायण साहू,भीषम साहू, ईश्वर साहू इत्यादि उपस्थित थे।