The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

परम प्रतापी योद्धा श्रेष्ठ रणनीतिकार व कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन- विजय देवांगन

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। छत्रपति शिवाजी महाराज की 392 वी जयंती के अवसर पर रत्नाबांधा चौक स्थित शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर महापौर विजय,देवांगन,एमआईसी सदस्य, पार्षद गण एवं समाज जनो के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने माल्यार्पण पश्चात संबोधित करते हुए कहा की छत्रपति शिवाजी महाराज शिवाजी भोसले भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे ।जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। इसके लिए उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगज़ेब से संघर्ष किया। सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह “छत्रपति” बने। छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया ,मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया। वे भारतीय स्वाधीनता संग्राम में नायक के रूप में स्मरण किए जाने लगे। बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए शिवाजी जन्मोत्सव की शुरुआत की। इसी के चलते आज पूरे हिंदुस्तान में ना सिर्फ मराठा समाज के लोग बल्कि पूरे भारतवासी छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उनके कुर्बानी को याद कर श्रधान्जली अर्पित करते है।
इस दौरान एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर,चोवाराम वर्मा,केंद्र कुमार दरिया,अवैश हाशमी, पार्षद नीलू पवार,बलवंत राव पवार,शंकर ग्वाल,रिंकी जाधव, प्रियंका पवार, रोमी वहिले, अंबिका पवार,सृष्टि जगताप,मेघा जाचक,भूपेश,साहू,रूपनारायण नागरची उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *