The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मितानिनों के हडताल से मानव सेवा व संवेदना ने गर्भवती महिलाओ को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पार्षद को किया प्रेरित, निभाया जनधर्म मानव सेवा ही है प्रभु की शाश्वत भक्ति व प्रार्थना-सरिता असाई

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी । चिकित्सा के क्षेत्र में 19 वर्षों तक क्रिश्चियन अस्पताल धमतरी के माध्यम से सेवा देने वाली सरिता असाई ने 2019 नगर निगम चुनाव में जनसेवा को स्वीकार करते हुए रिसाई पारा पश्चिम वार्ड से चुनाव लड़ कर पार्षद के रूप में निर्वाचित हुई लेकिन जेहन में समाहित लोगों को चिकित्सा के माध्यम से लाभ पहुंचाने का जुनून उन्हें मितानिनो के हड़ताल पर चले जाने पर फिर से उमड पडा जिसके तहत में प्रतिदिन 3 अप्रैल से रिसाई पश्चिम, टिकरापारा, नयापारा,डांकबंगला,जोधपुर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर निम्न तबके के लोगों को स्वास्थ्यगत कुशल क्षेम पूछने पहुंच गई साथ ही उन्होंने अपने संपर्क का लाभ लेते हुए साथ में नर्स सिस्टर कुसुम महाडिक, सिस्टर आशा भीमगंज सहित आरोग्य समिति के सदस्यों को भी साथ लेकर विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं प्रसव बाद माताओं एवं बच्चों को समुचित सलाह तथा विटामिन ,प्रोटीन ,आयरन संबंधी अनेक टिप्स देकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से चला लेते हुए निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई। कईयों को तो उनके द्वारा अस्पताल तक पहुंचाने का माध्यम भी वे बन गई जिसमें उन्हें उनके परिवारिक सदस्य भाई तथा उनके पुत्रों एवं नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, भाजपाई पार्षदों का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ है।उक्त कार्य करने के दरमियान आसाई को अनेक परेशानी व चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने उसे पूरी संवेदना तथा सह्दयता के साथ स्वीकार कर बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने जीवन का बहुतायत समय बिताया है जिससे उन्हें आत्मिक सुख व शांति की प्राप्ति होती है वर्तमान समय में मितानिन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिससे उनका अभाव व आवश्यकता विशेषकर निचली बस्तियों तथा निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के बीच महसूस होने पर वह स्वयं अपने पूर्व अनुभव परिचय का लाभ लेते हुए अपने गृह निवास के संपर्क के क्षेत्रों में विशेषकर बच्चों तथा गर्भवती माताओं को समुचित चिकित्सा सुविधा देने के लिए सेवा देकर अपने जनप्रतिनिधि के दायित्वों का निर्वहन कर रही है उन्होंने आगे कहा कि मानव सेवा ही प्रभु की साक्षात व शाश्वत भक्ति है तथा इसी प्रार्थना के बल पर हम सब अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं। उपरोक्त अवश्यंभावी कारियों के मितानीनो को संतुष्ट करते हुए फिर से काम पर वापसी कराने की बात भी उन्होंने सरकार से कहते हुए बताया कि स्वास्थ व चिकित्सा के क्षेत्र के रीढ़ हैं मीतानिन। वही पार्षद सरिता आसाई के सेवाभाव को सभी पार्षदों के लिए उदाहरण व सीखने वाला भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *