बनारस से कोरबा जा रही बस में 42 व्यक्ति निर्माणाधीन ओवरब्रिज एन एच 130 में बस अनियंत्रित होकर पलटी 18 यात्री घायल हुए
आज दिनांक 29.07.2023 को सुबह 4 बजे के लगभग बनारस से कोरबा जा रही शिव ट्रेवल्स की बस क्रमांक सी. जी. 30 ई 3649 सिद्धार्थ रोडवेज लिखा बस में 42 व्यक्ति सवार थे जो दावा के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज एन एच 130 में बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे 18 यात्री घायल हुए, जिसे एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन से सी एच सी उदयपुर रवाना किया गया। जिसमे से 6 घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उन 6 घायलों में से 2 गंभीर घायल हैं। 6 घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में जारी है। सभी घायलों के इलाज एवम राहत जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष 36 यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए दूसरे बस से भेजा गया है। कलेक्टर द्वारा एन एच अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी को विशेष राहत पहुंचाने की व्यवस्था की जावे।