42 वर्षीय मां, 24 वर्षीय बेटे ने केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की
केरल । बिंदू नाम की 42 वर्षीय महिला और उसके 24 वर्षीय बेटे ने केरल लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है। बिंदू ने लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (एलजीएस) परीक्षा 92वीं रैंक के साथ और विवेक ने 38वीं रैंक के साथ लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) परीक्षा पास की। विवेक ने कहा, “हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम एक साथ क्वालिफाई करेंगे।”

