समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए कटिबद्ध होकर समाजिक कुरितियों को दूर करें : रंजना साहू
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। ग्राम कुरमातराई में साहू समाज भवन में विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत शेड निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर सामाजिक भाई बहनों से मुलाकात की, इस दौरान विधायक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधे भी रोपित किये। भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ तत्पश्चात विधायक की उपस्थिति में समस्त सामाजिक बंधुओं के साथ आराध्य देवी भक्त मां कर्मा की पूजा अर्चना किया गया इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया विधायक रंजना साहू ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नेतृत्व, नवाचार, कौशल आदि सहित हमारे समाज की वर्तमान स्थिति को नवीनीकृत और ताज़ा करने के लिए युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है। समाज के युवाओं से वर्तमान तकनीक, शिक्षा, राजनीति एवं समाज को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जाती है, इसलिए युवा शक्ति आगे बढ़कर समाज के सभी कार्यों में अपनी सहभागिता देवें और समाज को उत्तरोत्तर विकास के लिए कटिबद्ध होकर समाज की कुरीतियों को दूर करें। साथ ही विधायक श्रीमती साहू ने आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में समस्त सामाजिक बंधुओं को अपील करते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में जोड़ते हुए इस ऐतिहासिक पल में अपने घर पर झंडा फहराने की बात कही। धमतरी जिला साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि शिक्षा के विकास से लेकर समाज के प्रतिभाओं का सम्मान, भामाशाहों का प्रोत्साहन, सामूहिक विवाह और धार्मिक सामाजिक आयोजन निरंतर समाज में होने चाहिए, फिर समाज का कोई भी व्यक्ति बड़ा हो या छोटा अपनी अपनी क्षमतानुसार आयोजनो में सहयोग करना चाहिए। जिलाअध्यक्ष ने आगे कहा कि विधायक रंजना साहू हमारे समाज की गौरव है और उनके द्वारा नितनये आयाम लिख रहीं हैं चाहे समाजिक गतिविधि हो या राजनीतिक गतिविधि। निश्चित ही सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं, विधायक की सहभागिता सदैव समाज की सभी गतिविधियों में समर्पित भाव से देती है। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने निर्माण कार्य के भूमिपूजन की बधाई समस्त सामाजिक बंधुओं को दिए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन साहू समाज संरक्षक टेकराम साहू ने दिया। इस अवसर पर तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सतीश कुमार साहू, आमदी मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, पुर्व सरपंच दीपक वैष्णव, बुथ अध्यक्ष दीनदयाल साहू, विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल साहू, टेमनलाल, जुगल साहू, खम्हन साहू, योकेश साहू, शेष नारायण साहू, दुष्यंत साहू, डुमन साहू, सुरेश साहू, सतीश साहू, मेषलाल साहू, तेजस साहू, खेमीन साहू, सुरुज बाई साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित रहे।