डीजे की धुन नाच रहे लोगों का रास्ता रोककर चाकू और हाथ मुक्के से मारा,तीन के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार इलाके डीजे की धुन पर नाचने की बात को लेकर कुछ बदमाशों चादर चढानें जा रहे दो लोगों की पिटाई कर चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25-ARM, 27-ARM, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ताज नगर पण्डरी निवासी मोहम्मद दानिश 20 वर्ष ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 22 नवंबर को रात्रि 08 बजें बंजारी वालें बाबा दरगाह के उर्स में मोहल्ले से मोहल्लेवासियो के साथ चादर चढानें घडी चौक जय स्तम्भ चौक गोलबाजार थाना के सामनें सें होते हुयें रायपुर बेकरी वालें रोड में बैजनाथ पारा आयें और डी जे बजातें हुयें पैदल चल रहे थे रात्रि ज्यादा होने सें हम लोग 15 – 20 लोग ही थें जैसे ही अमृत तुल्य चाय रायपुर बेकरी के पास पहुचें थें तभी बैजनाथ पारा के लडके आकर उनका रास्ता रोककर डी जे पर नाचने लगे। देर हो रहा जल्दी जायेगे कहनें पर वे लोग गाली गलोज करते हुए प्रार्थी के मामा इमरान के साथ धक्का मुक्की कर मार -पीट करने लगें। यह देखकर वह बीच बचाव करनें लगा तब वे लोग उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट किये और उसके मामा को हाथ मुक्का एंव चाकू मारकर चोट पहुंचाए। मारपीट में प्रार्थी के मुह एंव नाक में चोट लगा हैं तथा इमरान के दाहिनें गाल में सिर के पीछें भाग में एंव बायें जांघ में चोटे आई हैं जिससे खुन निकल रहा था। मारपीट करनें वालें का नाम अम्मु , गौरव, इमरोज, बोल रहें थें और वे लोग जान सें मारनें की धमकी देते हुयें वहा सें भाग गए । इमरान को एक्टीवा में बैठाकर मेकाहारा अस्पताल इलाज के लियें ले गये जहा उसका इलाज चल रहा हैं और प्रार्थी को भी चोटे आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।