दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कुत्ते के मांस के सेवन को बैन करने का किया समर्थन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने देश में कुत्ते के मांस खाने पर बैन लगाने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि आदत को खत्म करने का समय आ गया है क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी बन रही है। मांस दक्षिण कोरिया के भोजन का लंबे समय से हिस्सा रहा है और माना जाता है कि सालाना करीब दस लाख कुत्ते खा लिए जाते हैं, लेकिन हाल के दिनों में मांस सेवन पर अलग रुजहान देखने को मिला है। ज्यादातर लोग पशु धन के बजाए साथी के रूप में जानवरों को महत्व देने लगे हैं।