भूल भुलैया 2 का जबरदस्त अंदाज में टीजर हुआ रिलीज
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में मेकर्स भी अपनी अपनी फिल्मों के रिलीज की घोषणा कर रहे हैं, इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 भी शामिल हैं। अब कार्तिक ने फिल्म का टीजर फैंस के सामने रिलीज कर दिया है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 2022 में 25 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब आज कार्तिक ने फिल्म का शानदार टीजर फैंस के सामने पेश किया है।