The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

शराब की अवैध तस्करी करते 5 गिरफ्तार, दो कार और स्कूटी जब्त

Spread the love

”संजय चौबे”

बलौदाबाजार/रायपुर। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों को देर रात 2 कार और एक स्कूटी से पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 8 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब सहित 36 बॉटल अंग्रेजी और 12 बॉटल बियर जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34/2 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। बलौदाबाजार जिले के राजादेवरी थाना पुलिस ने ​बीती रात अवैध शराब तस्करी की सूचना पर ग्राम बया पेट्रोल पंप पुलिया पास मेन रोड पर एक अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बया खास कि ओर रवाना होकर ग्राम बया पेट्रोल पंप पुलिया के पास मेंन रोड में पहुंचकर नाकाबंदी कर बया की ओर से आने वाली वाहनो को चेक करने पर एक सफेद रंग की कार मारुती सुजुकी सेलेरियों क्रमांक सीजी 22 व्ही 3746 आयी जिसे रोकवा कर वाहन चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मनमोहन यादव पिता धनऊराम यादव 37 वर्ष निवासी चांदन थाना राजादेवरी एवं कार के पीछे सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम शंकरलाल साहू पिता मानसाय साहू 69 वर्ष निवासी चांदन थाना राजादेवरी का होना बताया।कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर 03 नग सफेद रंग के कार्टून के अन्दर 48-48 पाव भरी हुई गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 144 पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल भरी हुई कुल 25.92 बल्क लीटर किमती 17230 रूपये, एक खाखी रंग के कार्टून के अंदर 47 पाव देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक पाव में 180 एमएल भरी हुई कुल 8.46 बल्क लीटर किमती 3760 रूप्ये, 03 नग खाखी रंग के कार्टुन के अन्दर 12–12 बाटल सिमबा बियर एवं 01 नग खाखी रंग के कार्टून में 06 बाटल सिमबा बियर कुल 42 बाटल प्रत्येक बाटल में 650 एमएल भरी हुई कुल 27.03 बल्क लीटर किमती 8400 रूपये। जुमला 61.41 बल्क लीटर कुल किमती 29440 रूपये का अवैध शराब मिला। सुहेला थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी की सूचना पर रेड की कार्रवाई के दौरान रोड नाला पुलिया के पास ग्राम करही से चण्डी के मध्य वैगानार कार CG 11 BB 1400 में सवार दो लड़कों को घेराबंदी कर पकडा गया नाम पूछने पर अपना नाम छायाराज साहू पिता स्व.दाऊलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी शक्तिनगर थाना कोतवाली तथा दिलहरण यादव पिता अलखराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कोकडी थाना कोतवाली बलौदाबाजार बताया। वाहन की डिक्की चेक डिक्की के अंदर एक सफेद चुमडी के अंदर 143 पौवा देशी मसाला शराब 180 ml का भरी हुई कुल 25.740 बल्क लीटर शराब कीमती 15730 रूपये मिलने पर उसे जब्त कर लिया है।इसी तरह बिलाईगढ़ पुलिस ने 27 अप्रैल को बिलाईगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति स्कूटी में अवैध शराब लेकर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धान मंडी के सामने खजरी रोड़ ग्राम पवनी के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम उधो प्रसाद साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 16 पवनी थाना बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार भाटापारा बताया। उसकी स्कूटी में रखा सफेद बोरा का तलाशी लेने पर 20 पौव्वा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ml शीलबंद भरी हुई किमती 2400/ रूपये तथा 39 पौव्वा देसी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ml भरी हुई शीलबंद किमती 3120/ रूपये बरामद हुआ। अवैध शराब तस्करी करते पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब तथा परिवहन में इस्तेमाल एक्टीवा क्रमांक CG/22/AC/9672 को जब्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *