The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

एक लाख रूपए प्रतिमाह किराया देने का वादा कर 5 जेसीबी वाहन लिया किराये पर ,ना पैसा दिया ना वाहन,2 के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love


”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में 2 लोगों खिलाफ विश्वास में लेकर बेईमानी करने के मामले में पुलिस धारा 409 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों ने पांच लोगो को विश्वास में लेकर उनका जेसीबी वाहन हड़प लिया जिसकी अनुमानित कीमत 1करोड़ बताया गया है।
लेकर 5 लोगों का जेसीबी वाहन हड़प लेने के मामले में धारा 409 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अममुरदा भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद निवासी नितिन कुमार साहू 24 वर्ष ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी खेती किसानी का काम करता है, उसने एक जेसीबी वाहनफायनेंस में खरीदा था,लगभग 5 माह पूर्व उसका परिचय अफताब मेमन पिता मोहमम्द युसुफ निवासी भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर वर्तमान पता लालपुर रायपुर से हुआ। आरोपी ने उसे अपने पार्टनर दीपक साहू पिता पुनीत राम साहू निवासी देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर से मिलाया। 05.03.2022 को प्रार्थी की जेसीबी जिसका नंबर सीजी 06 जीएस 7956 है ,कीमती लगभग 20 लाख रूपये को रायपुर में चलाने के लिए 11 माह का किरायानामा तैयार कर कमल विहार से ले गये ,एवं किराया का रकम एक लाख रूपये प्रति माह देने का वादा किया। जिस पर मुझे एक लाख रूपये किराया का भुगतान किया था । उसके बाद से आज तक मुझे किराया का कोई भी रकम नही दिया है व मेरी मशीन कहां है यह भी नही बता रहा है । मुझे जानकारी मिला है कि मेरी उक्त जेसीबी मशीन को दीपक साहू व अफताब मेमन के द्वारा किसी दुसरे को बेच दिया है।
इसी तरह मेरे अन्य साथी 01 चुन्नू राम वर्मा पिता राम लाल वर्मा उम्र 30 साल सा0 करमदा थाना बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार छ0ग0 का जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 22 एच 9997, कीमती करीबन 18 लाख रू. 02. राधे श्याम साहू पिता भोगबली साहू उम्र 52 साल सा0 ग्राम टोपा थाना भाठापारा शहर जिला बलौदा बाजार का जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 22 आर 0268, कीमती करीबन 21 लाख 03. तेज राम साहू पिता भीखम राम साहू उम्र 34 साल सा0 ग्राम बुडेरा थाना खरोरा जिला रायपुर का जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 04 एमडब्ल्यू 3878, कीमती करीबन 21 लाख रू. 05. जय भारत साहू पिता संतोष साहू उम्र 32 साल सा0 ग्राम रायखेडा थाना खरोरा जिला रायपुर का जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 06 जीआर 4488 कीमती करीबन 20 लाख रू. को जो कि ललिता डहरे पति कमलेश्वर डहरे उम्र 30 साल सा0 ग्राम सोनापुटी पोस्ट घुंचापाली तहसील व थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के नाम पर है । जुमला कीमती करीबन 1,00,00,000 रूपये का दीपक साहू एवं अफताब मेमन द्वारा दोनों मिलकर अपने आपको ठेकेदार एजेंट बताते हुए विश्वास में लेकर षडयंत्र पूर्वक मेरे व अन्य 04 लोगों की जेसीबी मशीन को किराया मे लेकर दुसरे को बेच दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *