राजनांदगांव पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप का किया गया प्रचार प्रसार
राजनांदगांव। संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) सुरेशा चौबे एवं उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के नेतृत्व में अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा। इसी कड़ी में आज दिनांक 15 फरवरी को शासकीय पदुम लाल पुन्ना लाल बक्शी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार प्रसार किया गया। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिलाओ को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाए कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।इसी तरह थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अमृत लाल साहू द्वारा थाना गेंदाटोला के शासकीय हाई स्कूल जोशीलमती एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा द्वारा अवंतीबाई डिग्री महाविद्यालय घुमका के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक। अभिव्यक्ति एप्प एवम् निजात अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।