आग लगने से 7 दुकानें जलकर खाक,दुकानदारों ने कहा माहौल खराब करने लगाई गई आग

Spread the love

एमपी। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज सुबह 7 दुकानों में आग लग गई। शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र जलेबी चौक के पास यह घटना हुई है। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली जिला प्रशासन और फायर फाइटर टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सात दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यह आग किसी ने जान बुझकर लगाई है। हालांकि, अभी तक आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक खंडवा में जलेबी चौक के पास महादेव गढ़ मंदिर के पास सात दुकानें बुरी तरह जल गईं। दुकानों में आग लगने की सूचना पाकर दुकानदार और पुलिसकर्मी सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग बुझाने में जुट गए। जिन दुकानदारों की दुकान जली है उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानें षड़यंत्र पूर्व जलाई गई हैं। दुकानदारों का कहना था कि आस-पास रखें ट्रक के टायरों पर ऑयल पड़ा हुआ है। दुकानों के पास से केरोसिन ओर पेट्रोल की बू आ रही है। जिससे यह अंदेशा होता है कि किसी ने जान बूझकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व खंडवा की शांति को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.