78 लाख के फर्जीवाड़े का आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार
”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। तीन लोगों की रिपोर्ट पर लगभग 1 वर्ष से दूसरे प्रान्त में जाकर राह रहे आरोपी समीर चक्रवर्ती उम्र लगभग 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर कीरो के नेतृत्व में टीम का गठन कर फरीदाबाद हरियाणा भेजा गया जहाँ बताए गए पते पर उक्त व्यक्ति मिला जिसे थाना कोतवाली लाकर पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने अपने आप को हेचरी का एरिया सेल्स प्रतिनिधि बताया व रकम को 6 से 8 माह में दुगना करने का लालच देकर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराया काम मे घाटा होने पर वह दीगर प्रान्त में पिछले 1साल से रह रहा था। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।