सेल्फी क्लिक करने के दौरान 8 साल के बच्चे और चाचा को एसयूवी ने कुचला
उत्तर प्रदेश। बहराइच में सड़क पर सेल्फी लेने के दौरान एक एसयूवी की चपेट में आने से आठ साल के एक लड़के और उसके चाचा की सोमवार को मौत हो गई। 30 वर्षीय रवि, उसका बेटा यश और 24 वर्षीय छोटा भाई गोलू चहलारी घाट पुल पर थे जब दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है की.वे सेल्फी लेने में इतने मग्न थे…उन्होंने कार पर ध्यान ही नहीं दिया।”