ओपन स्कूल परीक्षा की समय सारिणी जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य मुक्त विद्यालय बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च से मई महीने के बीच में आयोजित की जाएंगी।
ओपन स्कूल परीक्षा की समय सारिणी जारी हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 28 मार्च से 2 मई तक होगी, तो वहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 2 मई तक चलेंगी। वे छात्र जो इस बार सीजीएसओएस (CGSOS) की बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हों, वे टाइम टेबल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।