चौबेबांधा पहले दिन से ही मां दुर्गा की भक्ति में रमा
राजिम । चौबेबांधा में जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है पिछले वर्ष करोना के प्रभाव को देखते हुए मूर्ति स्थापित नहीं की गई थी लेकिन इस बार प्रभाव कम होने के कारण दो स्थलों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आकर्षक प्रतिमा बिठाया गया है विराजमान प्रतिमा देखते ही बन रही है। मां दुर्गा शेर पर सवार होकर राक्षस का अपने एक हाथ में पकड़े त्रिशूल से वध कर रही है। इनके अलावा महीस को अपने पैरों तले दबा कर रखे हुए हैं अष्ट भुजाओं वाली माता का मनमोहिनी दृश्य सबको अत्यंत प्रभावित कर रही है। गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त पर पंडित गुलाब शर्मा के मंत्रोच्चार के साथ ही ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया बरसात दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई शाम को पूजन आरती में लोग आरती उतारे। यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समिति द्वारा श्रद्धालुओं के खड़े होने के लिए चुने से गोल घेरा किया गया है इस तरह से सामाजिक दूरी का पालन करायी जा रही है। यहां 29 ज्योति कलश प्रचलित किए गए हैं। अध्यक्ष महेश सोनकर ने बताया कि मां दुर्गा की भक्ति से शक्ति मिलती है। पहले दिन से ही भक्तगण मां के दर्शन के लिए शनै शनै आ रहे हैं। इस बार नवरात्र पर्व 8 दिनों की होगी। पंचमी पर माता का सिंगार तथा महाष्टमी में नौ कन्या भोज किया जाएगा। इसी तरह से बालमित्र दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भी प्रतिमा स्थापित की गई है यहां भी प्रतिदिन माता सेवा एवं मां की आराधना व पूजन का कार्यक्रम नियमित जारी है।
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”