ऑटो और मेटाडोर में हुई जोरदार टक्कर 9 लोग घायल
धमतरी। धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑटो और मेटाडोर में टक्कर होने से 9 लोग घायल हो गए। इस हादसे में ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्ग जिले में भी हाइवा और बस की टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में दोनों वाहन सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भिड़ंत में बस के ड्राइवर और कंडक्टर सहित 10 यात्री घायल हुए हैं। वहीं हाईवा चालक भाग निकला। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।