हथियार लेकर राहगीरों को धमकाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर । शहर के हाटकचोरा इलाके में गुंडई करते हथियार लेकर राहगीरों को धमकाना दो युवकों को भारी पड़ गया सूचना मिलते ही हरकत में आई बोधघाट पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक हाटकचोरा में धारदार हथियार (बंडा) लहराते हुए स्थानीय निवासियों को डरा धमका रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया। टीम हाटकचोरा में स्थित काली मंदिर के पास पहुंची। इसके बाद पुलिस उक्त दोनों संदिग्ध युवकों की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों से कड़ी पूछताछ करते हुए पुलिस ने उनकी तलाशी ली। इस तलाशी में पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो धारदार हथियार बरामद किया। हथियार से सम्बंधित सवाल पर दोनों युवकों ने पुलिस को किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नही दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों वेदप्रकाश ठाकुर 22 वर्ष निवासी खपरा भट्टी पारा और वैभव जारी 21 वर्ष निवासी हिकमीपारा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।