The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की ली गई बैठक

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के आदेशानुसार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है 24.11 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की पहली बैठक कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के सभागार में ली गई जिसमें सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्वीटर आदि) पर धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक व विभिन्न प्रकार के ग्रुपों व व्यक्तियों द्वारा अफवाह फैलाने वालों को चिन्हाकिंत करने खासतौर पर धार्मिक उन्माद फैलाने, जातिगत टिप्पणी, फोटो-विडियो, मैसेज वायरल करने वालों पर निगाह रखने एवं समय रहते त्वरित कार्यवाही करने, पोस्ट डिलिट करवाने, ग्रूप एडमिन को सचेत करने एवं इस तरह सोशल मीडिया के माध्मय से किसी भी प्रकार की भ्रांती या अप्रीय घटना घटने की संभावना हो तो समय रहते पोस्ट करने वाले एवं एडमिन की पहचान कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवं उसका खंडन करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया।उक्त मीटिंग में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मानपुर/नोडल अधिकारी सोशल मीडिया जिला राजनांदगांव लोकेश देवांगन तथा जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *