The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कुख्यात अंतरजिला चोरी करने वाले 3 चोरों को किया गिरफ़्तार, 11 नग मोबाईल एवं नकदी बरामद

Spread the love

कोरबा । उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज कुख्यात अंतरजिला चोरी करने वाले 03 चोर को गिरफ्तार करने में उरगा पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरिपोयों के खिलाफ दर्जनो चोरी के मामले एवं थाना उरगा के 02 घटना का खुलासा भी किया गया है।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 11 नग मोबाईल एवम् 2000रू नकदी जुमला क़ीमती 95,000 रूपये जप्त भी किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल जो चोरी करने में रखते थे साथ प्लास्टिक का बना हुआ जप्त भी किया गया है।
भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा चोरी पर अंकुश लगाने तथा चोरी संबंधी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने के मार्गनिर्देशन में कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में चोरी सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर उरगा पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग चोरी का मोबाईल रख कर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक का तलाश कर रहे है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को धर दबोचा , उपरोक्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा ग्राम बरपाली थाना उरगा के मोबाईल दुकान एवं अग्रवाल राइस मिल में चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशानदेही पर 11 नग विभिन्न कंपनीयो के मोबाईल फ़ोन तथा बरपाली स्थित अग्रवाल राइस मील से चोरी किए गए रुपये 2000 रू नकदी रकम जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा बरपाली मोबाईल दुकान एवं अग्रवाल राइस मिल में चोरी करने के साथ साथ जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम कुरदा चांपा में महाराज किराना दुकान से राशन सामान तेल , दाल , साबुन , चाँवल , बरपाली चौक चाम्पा के पास एक मकान से टीवी, बारपाली चौंक चांपा से एक ट्रैक्टर में से दो नग बैटरी चोरी करना स्वीकार किए हैं। जिसकी सूचना थाना चांपा पुलिस को दी गई है। थाना उरगा के 01.अपराध क्रमांक 288/2021 , धारा 457,380,34 ipc 02. अपराध क्रमांक 280/21 धारा 457,380,34 ipc में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।v

उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज कुख्यात अंतरजिला चोरी करने वाले 03 चोर को गिरफ्तार करने में उरगा पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरिपोयों के खिलाफ दर्जनो चोरी के मामले एवं थाना उरगा के 02 घटना का खुलासा भी किया गया है।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 11 नग मोबाईल एवम् 2000रू नकदी जुमला क़ीमती 95,000 रूपये जप्त भी किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल जो चोरी करने में रखते थे साथ प्लास्टिक का बना हुआ जप्त भी किया गया है।
भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा चोरी पर अंकुश लगाने तथा चोरी संबंधी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने के मार्गनिर्देशन में कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में चोरी सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर उरगा पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग चोरी का मोबाईल रख कर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक का तलाश कर रहे है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को धर दबोचा , उपरोक्त आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा ग्राम बरपाली थाना उरगा के मोबाईल दुकान एवं अग्रवाल राइस मिल में चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशानदेही पर 11 नग विभिन्न कंपनीयो के मोबाईल फ़ोन तथा बरपाली स्थित अग्रवाल राइस मील से चोरी किए गए रुपये 2000 रू नकदी रकम जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा बरपाली मोबाईल दुकान एवं अग्रवाल राइस मिल में चोरी करने के साथ साथ जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम कुरदा चांपा में महाराज किराना दुकान से राशन सामान तेल , दाल , साबुन , चाँवल , बरपाली चौक चाम्पा के पास एक मकान से टीवी, बारपाली चौंक चांपा से एक ट्रैक्टर में से दो नग बैटरी चोरी करना स्वीकार किए हैं। जिसकी सूचना थाना चांपा पुलिस को दी गई है। थाना उरगा के 01.अपराध क्रमांक 288/2021 , धारा 457,380,34 ipc 02. अपराध क्रमांक 280/21 धारा 457,380,34 ipc में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि राकेश गुप्ता, दिलाराम मनहर, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, राम पांडे, आ . तस्लीम आरिफ़ , गोपाल यादव, प्रशांत, प्रकाश चंद्रा , गोवर्धन टाइगर, राजकुमार साहू, डेमन ओगरे का सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ़्तार आरोपियों के नाम :

दीपक यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चांपा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा।
सोहन पटेल उर्फ सोनू पिता अमृत लाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चाम्पा.
शत्रुघन यादव पिता घसीराम यादव उम्र 27 साल निवासी चांपा थाना चांपा जिलाजांजगीर चाम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *