ब्रेकिंग: IED ब्लास्ट की घटना में शामिल 4 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। आईडी ब्लास्ट में शामिल जनमिलिशिया के चार सदस्यों को पकड़ने की पुष्टि कांकेर पुलिस ने की है। बता दें कि 14.12.2023 को थाना परतापुर से बीएसएफ की पार्टी आरएसओ ड्यूटी के लिए महला की ओर निकली थी जिस पर नक्सलियों के द्वारा परतापुर सड़कटोला के पास पूर्व से घात लगाकर आईडी ब्लास्ट किये थे जिससे बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश को गंभीर चोटे आई थी जोकि ईलाज के दौरान शहीद हो गये। घटना के संबंध में नक्सलियों के खिलाफ थाना परतापुर में अपराध कायम कर जांच की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला के पर्यवेक्षण में एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के नेतृत्व में बीएसएफ परतापुर के असिस्टेंट कमाण्डेट जगमल सिंह खींची, थाना प्रभारी पखांजूर, थाना प्रभारी परतापुर व बस्तर फाईटर परतापुर की सयुंक्त कार्यवाही में 14.12.2023 को परतापुर सड़कटोला में हुए आईडी ब्लास्ट में शामिल साक्रिय नक्सली जन मिलिशिया (1) मुकुंद नरवास पिता सदाराम उम्र 45 वर्ष, (2) जग्गू राम आंचला पिता मनीराम आंचला उम्र 45 वर्ष, (3) अर्जुन पोटाई पिता रैजू राम पोटाई उम्र 26 वर्ष, (4) दशरथ दुग्गा पिता गस्सु राम उम्र 35 वर्ष सभी निवासी परतापुर को अभिरक्षा में लेकर अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध कारित करना कबूल करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.