The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 256 वीं जयंती पर्व पर सतनामी समाज ने महा शोभा यात्रा रैली निकाली

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

बस्तर । बस्तर जिला प्रगतीशिल छ ग सतनामी के नेतृत्व मे परमपूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी 256 वीं जंयती पर्व पर 18 दिसम्बर को जयंती गुरु पर्व के रूप मे प्रति वर्ष बनाया जाता है जँहा जगदलपुर मे दिनांक 16-12-2021 को एक दिवसीय जिला स्तरीय सतनामी समाज की महा शोभा यात्रा रैली निकाली गई जो माँ दंतेश्वरी वार्ड क्र•20 से बाबा गुरु घासीदास भवन से जगदलपुर नगर भ्रमण किया जँहा बजरंग दल पदाधिकारियों ने भी संजय बाजार के समीप सतनामी समाज को भव्य रूप से पुष्प-माला के साथ स्वागत किया वैसे ही गोल बाजार मे भी मुन्ना डी,राधे डी के परिवार ने भी समाज के रैली का फटाखो से स्वागत कर मिष्ठान स्वल्फाहार का वितरण किया।वही सतनामी समाज ईन सभी लोगो के सम्मान के लिये दील से आभार व्यक्त करता है। इस महा शोभा यात्रा रैली सर्व अनुसूचीत जाति वर्ग सदस्यो ने भी सतनामी समाज के सोभा सोभा यात्रा मे सामिल हो कर सतनामी समाज प्रमुखो के साथ मिल जुलकर बड चड कर हिस्सा लिया इस सोभा यात्रा मे आये जगदलपुर शहर के साथ गांवो के महिला पुरुष व बच्चे हजारो के संख्या मे सामिल होकर परमपूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी का जय जय कार का नारा लगाकर, मानव मानव एक समान का का नारा लगाते हुए जगदलपुर नगर घूमकर वापस गुरु घासीदास भवन आये।इस कार्यक्रम मे उपस्थित सर्व अनुसूचीत जाति वर्ग समाज बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश आजाद, महामंत्री सतिश वानखडे, सतनामी समाज के संरक्षक ईन्दर प्रसाद बंजारे, सतनामी समाज बस्तर जिला अध्यक्ष गन्गूराम कुर्रे,जिला उपाध्यक्ष लाला लहरे,कोषाध्यक्ष मुन्ना जाँगडे,सचिव दिनेश बंजारे,सहसचिव जीवन कोसरे,प्रवक्ता धनीराम चतुर्वेदी,मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र बघेल,संगठन सचिव अशोक कोशले,राधे डी,बिरबल रात्रे,संरक्षक शोभराम मार्कण्डे,भरत लहरे,उपाध्यक्ष निर्मल चन्देल,मयाराम कुर्रे,जगदलपुर सतनामी समाज के संरक्षक लाभू राम ओगर,उदयचंद ओगर,राजेश चन्देल,महेंद्र खेलकर,विष्णु नाग, सतनामी समाज के अध्यक्ष हीरालाल चन्देल,पुर्व अध्यक्ष रुपेश नागेकर,भंडारी राजू कोशले,उप भंडारी शिव लाल चन्देल,साठीदार जीवन कुर्रे,उपाध्यक्ष हेमंत ओगर,प्रमुख सलाहकार मनोहर चन्देल,संगीत प्रभारी किशोर कुर्रे,बिन्देश जोगी,सचिव आसमान चन्देल,सह सचिव अवि कोसरिया,कोषाध्यक्ष रोहित चन्देल,मोंटि चन्देल,प्रवक्ता तुषार डिढी,सतनाम सेना मनोज कुर्रे,मनोज डी,श्याम सुन्दर चन्देल,दीपेश नागेकर,आकाश चन्देल,नकुल महिलांग,विवेक कोशले,समीर कुर्रे,सचिन बंजारे,राजेश लहरें,विकास जोगी,शिवा नाग,लेखराज महिलांग,मनीष ओगर,नरेश बेर,मनोज भारती,प्रदीप नाग,ईशान कुर्रे,जितेन्द्र नाग,लखी मंडल,विजय लहरे,ईश्वर चन्देल,राजेन्द्र चन्देल एवं महिलाओ सहित बच्चे भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *