The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सोमवार को मिले 4120 कोरोना संक्रमित, 4 की मौत

Spread the love

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 4120 पॉजिटिव मिले है। वहीं रायपुर में 1185 संक्रमित पाए गए है। जबकि 4 मौतों में से तीन अकेले रायपुर में ही हुई है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की जांच तेज करें। रोज अधिक से अधिक सैंपल की जांच हो। इस समय करीब 39 हजार सैंपल रोज टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में, हमारे पास लगभग 5,000 सामान्य बिस्तर और लगभग 8,500 ऑक्सीजन बिस्तर हैं। ऑक्सीजन, एचडीयू, आईसीयू, वेंटिलेटर सपोर्ट वाले बेड की संख्या करीब 5,000 है। पीक टाइम में प्रदेश में 2 लाख एक्टिव केस हो सकते हैं। बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में सभा, रोड शो, रैली, जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। इधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों में अब एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति ही रहेगी। दफ्तरों में रोस्टर बनाकर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं सबडिवीजन अधिकारी और उससे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति पूरी रहेगी। वहीं जांजगीर में सक्ती थाना के 9 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। थाने के टीआई, 2 एएसआई और 6 आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वे आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।रायपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सरकारी कामकाज को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सरकार ने मंत्रालय और संचालनालय कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया है। वहीं रोजाना के कामकाज के लिए एक तिहाई कर्मचारियों को ही बुलाने का आदेश जारी किया है। इधर, कर्मचारी संगठन केवल 50% कर्मचारियों को ही बुलाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी संगठन जिला कार्यालयों के लिए भी ऐसे प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण ने मंत्रालय और संचालनालय को भी अपनी चपेट में लिया है। बताया जा रहा है, मंत्रालय में विधि विभाग, राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) और बैंक के कई कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। उन कर्मचारियों को छुट्‌टी दी गई और वे होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *