अश्लील गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। जान मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही आरोपी के कब्जे से तलवार और चाकू जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया मलका बेगम पति शेख हबीब 60 वर्ष साकिन मोवा थाना पण्डरी जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर में अपनी बहू के साथ थी कि शाम करीबन 05 बजे घर के सामने मोहल्ले के दो लडके आरोपी शेख शब्बीर और शेख फरीद आये और अपने हाथ मे चाकू, तलवार रखकर हमारे विरूध्द थाने मे झूठा केस लिखाते हो, अपने लडको को घर से बाहर निकालो कहते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरण्डम कथन लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार तलवार एवं एक नग बटनदार चाकू को आरोपियों से जप्त किया गया। धारा-25,27 आर्स एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से प्रकरण में धारा-25,27 आर्स एक्ट् जोडी गई। विवेचना पर आरोपियों के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर 11 जनवारी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।