स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद,विधायक मुकेश वर्मा ने छोड़ा भाजपा का दामन
THEPOPATLALयूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सिलसिला थमता नहीं दिखाई दे रहा है। गुरुवार को शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र में अंकित तारीख के मुताबिक, वर्मा ने ये इस्तीफा दो दिन पहले लिखा था। मुकेश वर्मा ने कहा, ”स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं। वह जो भी फैसला लेंगे हम उसका समर्थन करेंगे। आने वाले दिनों में और भी कई नेता हमारे साथ जुड़ेंगे।”