The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बृजमोहन ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को किया नमन

Spread the love

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्थानीय बूढ़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिभा पर पुष्प अर्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि जैसे स्वामी विवेकानंद जी ने देश और विश्व में भारत की छवि बदली और विश्व गुरु का स्थान दिलाया। वैसे ही आज के युवा भी छत्तीसगढ़ की पहचान देश और विदेश में बदलें और उसे विकसित राज्य के साथ नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कराने का संकल्प लें। उन्होंने कहा की युवा सिर्फ उम्र से ही नहीं बल्कि हर वह व्यक्ति युवा है, जिसमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना है, जिसमें ऊर्जा है, उत्साह है, समाज के प्रति समर्पित होने का माद्दा है। अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी ने कोलकाता के बाद सबसे ज्यादा समय रायपुर में बिताया है और इसी बूढ़ा तालाब में उन्होंने डुबकियां ली है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। आज हम सब उन्हें याद कर रहे हैं। उन्होंने बत्तीस वर्ष के उम्र में ही जनकल्याण और समाज सुधार का महती कार्य कर दिखाया था। उन्होंने कहा कि स्वामी जी की विश्व की यह सबसे बड़ी प्रतिमा है जिसका लोकार्पण देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुनील सोनी के महापौर के कार्यकाल में किया था। यह प्रतिमा प्रदेश को एक अलग पहचान दिला रही है। कार्यक्रम अवसर पर अग्रवाल के साथ प्रवीण देवड़ा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री भूपेन्द्र डागा, अनिल शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष संदीप कसार, सन्नी साहू, विशेष श्रीवास्तव, विशाल रघुवंशी, आदित्य कदमवार तथा नीरज वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *