The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की बैठक में हुए शामिल

Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की बैठक महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में आज उनके निवास राजातालाब में संपन्न हुई। बैठक में पाँच बच्चों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल के हाथो छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार देने की अनुशंसा की गई। बैठक में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष के लिए मात्र दो बच्चे अमन ज्योति जाहिरे कोरबा तथा शौर्य प्रताप चंद्राकर ग्राम सेनचुआ, जिला धमतरी को छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार के लिए अनुमोदित किया गया है, जबकि तीन अन्य बच्चे कुमारी उन्नति शर्मा, टिकरापारा, कुमारी जाह्नवी राजपूत धमतरी तथा दुर्गेश सोनकर दुर्ग को पिछले वर्ष ही छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसित कर दिया गया था लेकिन पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें किन्हीं कारणवश सम्मानित नहीं किया जा सका, इसलिए इस वर्ष पिछली अनुशंसा के तीन बच्चे तथा इस वर्ष के दो बच्चे मिलाकर एक साथ पाँच बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार दिए जाने की अनुशंसा की गई। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार प्रति वर्ष प्रदेश के अट्ठारह वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के द्वारा अपने अद्म्य साहस, वीरता एवं बुद्धिमत्ता से बिना अपने जान की परवाह किए दूसरे व्यक्तियों को नया जीवनदान देने के लिए दिया जाता है। पुरस्कार में राज्यपाल के हाथों प्रत्येक बच्चे को पन्द्रह हजार रुपए नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, वीरता पदक व ड्रेस प्रदान किए जाते हैं। इस पुरस्कार से बच्चों में परोपकार तथा शौर्य की भावना विकसित होती है। इस परिषद की पदेन अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास मंत्री होती हैं। आज की बैठक में ब्रिगेडियर एके दास एनसीसी हैडक्वाटर, कोटा रायपुर, संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या मिश्रा, परिषद के उपाध्यक्ष चंद्रेश शाह, इंदिरा जैन संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *