बड़ी खबर : तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस फोर्स से भरी बस को मारी टक्कर,15 पुलिसकर्मी घायल
जांजगीर/चाम्पा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनस्दा में पुलिस फोर्स से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिसकर्मी से भरी बस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा ड्यूटी से बिलासपुर से वापस आ रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ है।

