सड़ी—गली अवस्था में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर/कांकेर। कांकेर से लगे गोविंदुपर गांव में एक युवती की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली है। गांव के बाहरी हिस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पड़ी लाश को गांव वालों ने देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक लाश चार-पांच दिन पुरानी है। खुले में पड़े होने के कारण जानवरों ने लाश को नोचकर खाने का प्रयास किया होगा। मृतिका की आयु 20-30 वर्ष के बीच हो सकती है। हालांकि पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है।