नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को अविस्मरणीय बनाने के लिए भाजयुमो ने लिखा पोस्ट कार्ड
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को अविस्मरणीय बनाने के लिए देश की राजधानी में आदम कद विशाल मूर्ति लगाने की घोषणा के पश्चात देश के युवाओं में राष्ट्रप्रेम देश के प्रति समर्पण की भावना को बल मिला है अभिव्यक्ति के परिणाम स्वरूप भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में युवाओं आम नागरिकों तथा क्षेत्र वासियों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को केंद्र सरकार को अवगत कराने के अभियान की शुरुआत विधायक रंजना डिपेन्द्रं साहू, पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के द्वारा प्रारंभ किया गया।उक्त अवसर पर पोस्टकार्ड लिखने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता गजराज जैन जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, विजय मोटवानी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष विथिका विश्वास , भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू ,शिवदत्त उपाध्याय ,वरिष्ठ नेता राकेश चंदवानी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, प्रकाश शर्मा , दिलीप पटेल फूटान ,हेमंत बंजारे ,सरिता असाई, नीलू रजक, रेशमा शेख, विधायक प्रतिनिधि डिपेंद्र साहू ,राजीव सिन्हा, कुलेश सोनी सूरज शर्मा ,दौलत वाधवानी आकाश जसूजा, उपस्थित रहे।