गणतंत्र दिवस पर बच्चों से संपूर्ण झंडे खरीदने में दिखी विधायक की राष्ट्रीय भावना की झलक
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में प्रतिवर्ष किए जाने वाले झंडा वंदन में मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के आमंत्रण पर मुख्य रूप से विधायक रंजाना डिपेंद्र साहू शामिल हुई विधायक द्वारा झंडा वंदन पश्चात जब उनकी नजर दो मासूम बच्चों कुमारी अनीता उम्र 14 वर्ष तथा कुमारी नीतू 7 वर्ष जोकि राजस्थान से जीविकोपार्जन के लिए यहां पहुंची है, के हाथों में बहुत सारे तिरंगे को लेकर विक्रय करने हेतु खड़े हुए पड़ी तो वे उन बच्चों के बीच पहुंचकर सभी जनों को खरीदते हुए लोगों को स्वयं वितरित किए जो मां भारती के प्रति बच्चों को गणतंत्र के राष्ट्रीय पर्व के रूप में जोड़ने के रूप में दिखा ज्यादा विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश को जिस परिस्थितियों में आजादी प्राप्त हुई उन सब से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना हम सब का राष्ट्रीय दायित्व है जिसे निभाने हेतु प्रत्येक राष्ट्र वासियों को सामने आना चाहिए वही विजय मोटवानी ने कहा कि नारी संवेदनशीलता की प्रतीक हमारी विधायक हमेशा सार्वजनिक व सामाजिक तथा राष्ट्रीय कार्य में अपने को जोड़कर समाज के सामने हमेशा आदर्श प्रस्तुत करते आई है गणतंत्र दिवस के युवा मोर्चा के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय दायित्व का जो नजारा दिखा ओ एक जनप्रतिनिधि के अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण व निष्ठा को दर्शाता है उक्त अवसर के साक्षी बनने वालों में पार्टी के वयोवृद्ध नेता गजराज जैन जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, महामंत्री कविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमती विथिका विश्वास , भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू ,शिवदत्त उपाध्याय ,वरिष्ठ नेता राकेश चंदवानी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, प्रकाश शर्मा , दिलीप पटेल ,अकाश जसूजा,राजकुमार फूटान ,हेमंत बंजारे ,सरिता असाई, नीलू रजक, रेशमा शेख, विधायक प्रतिनिधि डिपेंद्र साहू ,राजीव सिन्हा, कुलेश सोनी सूरज शर्मा ,दौलत वाधवानी , राजेंद्र शर्मा पार्षद उपस्थित रहे।