आम आदमी पार्टी की निगाह अब छत्तीसगढ़ की सियासत पर
THEPOPALTL पंजाब में प्रचंड मतों से जीत दर्ज कर सरकार बनाने से उत्साहित आम आदमी पार्टी की निगाह अब छत्तीसगढ़ की सियासत पर टिक गई है। आप ने सोमवार दोपहर राजधानी रायपुर में “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा निकालकर आमजनों को कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आहवान किया। आप के नेताओं ने कहा कि आम जनता का साथ मिला तो पंजाब की तरह आगामी विधानसभा में छत्तीसगढ़ में भी इंकलाब आयेगा।
शहर के साइंस कालेज मैदान से दिल्ली के मंत्री और प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, विधायक संजीव झा,सह प्रभारी सुरेश कठैत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्तव में शुरू हुई बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा में प्रदेशभर से आए सैकड़ों आप नेताओं ने भाग लिया। यह यात्रा रैली के रूप में साइंस कालेज मैदान से निकलकर ईदगाह भाठा, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर मंदिर बूढ़ापारा में जाकर समाप्त हुई। रैली में प्रदेश सहसंयोजक सूरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी समेत प्रदेशभर के पदाधिकारी शामिल हुए।

