The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

जन चौपाल में मिली शिकायत पर तहसीलदार ने की त्वरित कार्यवाही, अतिक्रमण पर चला जेसीबी

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। आज सुबह पोटगांव के ग्रामवासियों द्वारा गोटूल हेतु चिन्हाकित जगह पर अतिक्रमण होने की शिकायत को लेकर विधायक शिशुपाल शोरी से मिलने पहुँचे जहाँ विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार आनंद नेताम से मुलाकात किया गया। वहीं आज ही ग्राम पंचायत पोटगांव में जनचौपाल भी आयोजित था जिसमें ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जेसीबी से तोड़ा गया। जिसमें ग्रामवासियों, ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारी व पुलिस विभाग के जवान भी मौजूद रहे।
कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम से मिली जानकारी अनुसार आज पोटगांव के ग्रामीणों द्वारा विधायक शिशुपाल शोरी से लिखित शिकायत कर गोटूल की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किये जाने की सूचना मिली ग्राम पंचायत पोटगांव में शासन की योजना के तहत कलेक्टर के निर्देश पर जगह-जगह जन चौपाल भी आयोजित किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। ग्राम पोटगांव में आयोजित जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत बन रहे गोटूल के स्थान पर अतिक्रमण की जानकारी तहसीलदार आनंद नेताम को दी गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अतिक्रमण को जेसीबी से ढ़हाया गया साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से भी रूबरू होकर शासन की योजनाओं व जमीन सम्बंधित अन्य वाद विवाद से कैसे निपटा जा सकता है इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस कार्यवाही के बाद से ग्रामीणों में हर्ष है व तत्काल कार्यवाही पर जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की जा रही हैं।
पंचायत व ग्रामीणों की समझाईश को अतिक्रमणकारी कर रहा था अनदेखा
ग्राम पंचायत सरपंच व ग्रामवासियों द्वारा इस शिकायत के बाद हुए तत्काल कार्यवाही पर बताया कि इससे पहले भी अतिक्रमणकारी भिखेराम बढ़ाई को अतिक्रमण को खुद से हटाने समझाईश दी गई लेकिन वह नहीं मान रहा था व गोटूल के लिये चिन्हाकित जगह पर बाउंड्री वाल किया जा रहा था जिससे गोटूल भवन में शौचालय व बोर खनन हेतु जगह की कमी हो रही थी।
जन चौपाल शिविर में ग्राम पंचायत पोटगांव सरपंच, मानेश कुलहरिया, उप सरपंच मनोज कोकिला, पूर्व सरपंच गिरधारी मंडावी, ग्राम पंचायत के समस्त पंचगढ़ व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *