बारात से लौट रहे कार सवार हुए हादसे के शिकार,तीन की मौत 3 घायल
जांजगीर—चांपा।बारात से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन लोगों गंभीर चोट लगा जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुतबिक, कार सवार मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी से पकरिया झूलन आये थे। सभी बारात लेकर लौट रहे थे, उसी दौरान मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन और बनाहिल के बीच की घटना हो गई। कार में करीब 6 लोग सवार थे। जिसमें से 3 लोगों की हादसे में मौत हो गई वही अन्य 3 को गंभीर लोगों को 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पुहंची मुलमुला पुलिस मामले की जांच कर रही है।