The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संगम पर महानदी मैया की आरती का दिख रहा आकर्षक नजारा

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। माघी पुन्नी मेला में संगम घाट पर प्रतिदिन होने वाले महानदी मैया की आरती में बड़ी संख्या में श्रध्दालुगण जुट रहे है, स्थानीय पंडितों के द्वारा आरती किया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर कोई व्यक्ति मंत्र नहीं जानता, पूजा की विधि उन्हे मालूम न हो फिर भी वह आरती कर लेता है, तो भगवान उनकी पूजा को पूर्णरुप से स्वीकार कर लेते है। आरती हिन्दु धर्म की पूजा परम्परा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कार्यों की सफलता के लिए या फिर अनुष्ठान में किसी प्रकार की कमी रह जाय तो उन्हे पूर्ण करने के लिए आरती किया जाता है। साल भर में छत्तीसगढ़ शासन के प्रयास से माघी पुन्नी मेला से महाशिवरात्रि तक लगातार 15 दिनों तक आरती में सम्मिलित होने का लोगों को सुअवसर मिल रहा है। संचालक संतोष शर्मा कुंभज ने बताया की वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही आरती के भजन प्रस्तुत किये जा रहे है। आरती में किसी प्रकार से जाति, धर्म आदि नहीं देखा जाता बल्कि सभी लोग श्रध्दा से आरती कर रहें है। हम अपने जीवन में अपने घरों में आरती करते रहते है परन्तु त्रिवेणी मैया की आरती का सौभाग्य जीवन को धन्य बना रही है। बताना होगा की आरती से पहले श्री राजीवलोचन भजन संध्या ग्रुप के द्वारा धार्मिक भजनें प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें श्रध्दालुगण ताली बजाकर भजनों का रसास्वादन कर रहे है। संमिति के संरक्षक पंडित अर्जुन नयन तिवारी, महाआरती संयोजक अशोक श्रीवास्तव एवं विकास तिवारी ने बताया की महानदी की आरती से छत्तीसगढ़ की माटी धन्य हो गई है। माॅं गंगा हम सबके जीवन में रचा बसा हुआ है। उनके कृपा से ही सुख समृध्दि फैली हुई है। आरती का यह आलौकिक दृश्य देखने ना सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से आना-जाना लगा हुआ है। महाआरती के आचार्यगण पंडित विजय शर्मा, कन्हैया तिवारी, संतोष मिश्रा, ऋषि तिवारी, संस्कार मिश्रा, आदित्य मिश्रा इस कार्य में निरंतर अपनी सहभागिता बनाये हुए है। जिला कलेक्टर नम्रता गाॅंधी, पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चैरसिया, एसडीएम अविनाश भोई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन मानकर, पुजारी श्रवणसिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पद्मा दुबे, प्रीति पाण्डे, मनीषा शर्मा, टंकू सोनकर, पुष्पा गोस्वामी का निरंतर सहयोग मिल रहा है।
तुलाराम ने प्रस्तुत की धार्मिक भजन
श्री राजीवलोचन भजन संध्या ग्रुप के कलाकार महानदी मैया की महाआरती पर लगातार भजनों का आगाज कर रहे है। श्रोतागण इन्हे बहूत ही पसंद कर रहे है। ग्रुप के संचालक तुलाराम साहू के साथ ही भूपेन्द्र सोनकर, गायिका एश्वर्या साहू, रामकुमार देवांगन, ओजस्वदास, की प्रस्तुति के श्रध्दालुगण कायल हो गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *