The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

चौबेबांधा सिंधौरी सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Spread the love

राजिम। शहर से लगा हुआ चौबेबांधा सिंधौरी सड़क मार्ग में गड्ढे इतने ज्यादा हो गए हैं कि अब चलना मुश्किल हो रहा है जैसे तैसे छोटे गड्ढे गड्ढे थे तब लोग इधर-उधर करके आ जा रहे थे लेकिन बरसात में सड़क भरने के कारण धीरे-धीरे करके गड्ढे का स्वरूप बड़ा होता गया और अब उस स्थान को पार करना अत्यंत मुश्किल हो गया है बताना होगा कि चौबेबांधा बस्ती के पास ही नल लगा हुआ है नल का पानी सीधे सड़क पर जाता है। जब नल नहीं लगा था तब सड़क सुखा था लेकिन इनके लगते ही पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बनाने के कारण पानी सीधे सड़कों पर फैल जाता है जिसके कारण धीरे-धीरे करके डामर एवं गिट्टी का सड़क गड्ढे में तब्दील होता गया। ऐसा नहीं है कि यहां पर प्रशासन में नाली बनाने के लिए राशि स्वीकृत नहीं किया हो। बताना होगा कि इस स्थल पर कच्ची नाली का निर्माण भी हो चुका है लेकिन पटने के कारण अनुपयोगी हो गया है। आधी सड़क गड्ढे में तब्दील है तो आधी सड़क के ऊपर में मिट्टी की परत जम गई है स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीण आना-जाना करते हैं तो उनकी वाहन स्लीप मारते हैं कई बार तो बच्चे समेत बड़े भी गिरकर चोटिल हो गए हैं। बाइक यदि रफ्तार हो तो अवश्य गिरने का भय बना रहता है यदि धीमा हो तो साइड देने के चक्कर में लोग गिर जाते हैं यह स्थल धीरे-धीरे कर भयानक रूप लेता जा रहा है यही स्थिति रही तो बड़े हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि सिंधौरी, बरौंडा समेत दर्जनों गांव के लोगों का सुबह से लेकर शाम एवं देर रात तक आना जाना लगा रहता है चौबेबांधा पुल से होकर धमतरी जिला के सैकड़ों लोग प्रतिदिन इसी मार्ग से गरियाबंद जिला आना-जाना करते हैं एकल मार्ग होने के कारण लोगों को बड़ी तकलीफ तब होती है जब चार पहिया वाहन गुजरते हैं 8 पहिया या फिर 10 चक्का वाहन के आने से छोटे वाहनों के लिए जगह ही नहीं बचता। सड़क बहुत संकरा हो गया है। पाई का नामोनिशान मिट गया है। पिछले 4 सालों से यह बात चल रही है कि प्रदेश सरकार इस सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में जोड़ेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए सर्वे भी हो चुका है लेकिन अभी तक यह 2 किलोमीटर तक की लंबी सड़क की सुध लेने वाला अभी तक कोई नहीं आया है जिसके कारण प्रतिदिन आने वाले हजारों राहगीर मुसीबत को अपने साथ लेकर यात्रा करते हैं। यह मार्ग राजिम से लगा हुआ है और शहर में पीडब्ल्यूडी का उप संभागीय कार्यालय है। फिर भी मार्ग में गड्ढे का होना चिंता का विषय बन गया है। चौबेबांधा पुल के पास बने बड़े-बड़े गड्ढे राजिम परसवानी चौबे बांधा पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं गड्ढे की चौड़ाई के साथ ही गहराई भी तेजी के साथ बढ़ रही है नवागांव पेट्रोल पंप के पास गड्ढों का अंबार है। इसे पाटना अत्यंत आवश्यक है परंतु विभागीय अनदेखी के कारण सड़कों की स्थिति जर्जर हालत में हो गई है। इनके अलावा राजिम से लेकर चौबे बांधा पुल तक की सड़क भी अत्यंत खराब हो गए हैं जगह-जगह गड्ढे सुरसा की तरह अपनी मुख बढ़ा रही है परंतु प्रशासन की बेरुखी के कारण लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बताना होगा कि त्रिवेणी संगम के तीसरा चौबेबांधा राजिम परसवानी पुल ही है। वैसे भी इन सड़कों पर गड्ढों का रेला लगा हुआ है और पीडब्ल्यूडी विभाग की चुप्पी से राहगीर जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारी को कोसने से नहीं चूक रहे हैं। सड़क को शीघ्र चौड़ीकरण करने की उठी मांग चौबेबांधा से सिंधौरी सड़क मार्ग की लंबाई करीब 2 किलोमीटर है यह सड़क मार्ग सीधे गरियाबंद जिला को धमतरी जिला से जोड़ती है। प्रतिदिन राहगीर आना-जाना करते हैं सड़क मार्ग दिनोंदिन संकरा होता जा रहा है जिसके कारण आवागमन में बड़ी दिक्कत होती है। मार्ग के चौड़ीकरण कराने की मांग राहगीरों ने प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अमितेश शुक्ला से की है। ज्ञातव्य हो कि राजिम मेला नवीन मेला ग्राउंड पर प्रारंभ होने के बाद सड़क मार्ग पर दबाव तेजी के साथ बढ़ेगा। उसके बाद तो सड़कों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाएगी। अतः इस सड़क मार्ग को अभी से चौड़ीकरण कर देना अत्यंत आवश्यक है। बाद में दिक्कत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *