मुख्यमंत्री ने भानपुरी में दी 9 करोड़ 20 लाख 73 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात
जगदलपुर । भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के तीसरे दिन आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को 9 करोड़ 20 लाख 73 हजार रुपए के 12 विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने भानपुरी में 7 करोड़ 97 लाख रुपए के 10 कार्यों का भूमिपूजन किया और 1 करोड़ 23 लाख 73 हजार रुपए के दो कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने करन्दोला और घोटिया में 19.50-19.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आदर्श देवगुड़ियों का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही देवड़ा में 63.60 लाख रुपए, घोटिया में 88.25 लाख रुपए, मुण्डागांव में 137.25 लाख रुपए, बड़े आमाबाल में 184.85 लाख रुपए के रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना, आलवाही में 64.96 लाख रुपए कुरुषपाल में 66.49 लाख रुपए के सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से कोलियागुड़ा चौक से घोटिया तक बनने वाली सड़क और 38 लाख 92 हजार रुपए के लागत से तिरथा में बनने वाली पुलिया का भी भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोण्डियापाल में 73 लाख 73 हजार रुपए की लागत से निर्मित हाई स्कूल और करन्दोला में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम का लोकार्पण भी किया।