जिपं. सदस्य रोहित साहू को सरपंच ने किया धान की बालियों का झालर भेंट
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। सुरसाबांधा ग्राम पंचायत के सरपंच ताराबाई साहू ने 1 मीटर से ज्यादा लंबाई के धान की बालियों का झालर बनाकर शनिवार को जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को भेंट किया। इतनी सुंदर झालर को देखकर श्री साहू अत्यंत प्रसन्न हुए और देर समय तक प्रशंसा करते रहे। सरपंच के साथ मानबाई साहू, ललिता, लालिमा, छाया उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों धान की बालियों के झालर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग बना रहे हैं और उन्हें अपने घरों पर स्थान दे रहे हैं यहां तक कि घरों के अलावा मंदिरों में भी यह बालियां शोभा पा रही है। साल भर में नवंबर और दिसंबर माह में धान की बालियों की झालर अक्सर देखने को मिलता है। इन्हें बनाने के लिए कोई विशेष कारीगर की आवश्यकता नहीं होती बल्कि काम करते हुए किसान धान की बालियों को लेकर ऐसे कलाकारी का नमूना दिखाते हैं कि देखते ही देखते यह झालर तैयार हो जाती है। परंतु सरपंच के द्वारा किया गया झालर की लंबाई अत्यधिक है। यह भी बताना जरूरी है इन झालर को जैसे ही घरों में टांग दिया जाता है उसके बाद चिड़िया आकर इनके दाना को खा कर पेट भरते हैं। इस तरह से इस झालर से चिड़िया को आहार मिलता है। अतः इस कार्य को अत्यंत पुण्य समझा जाता है और मां लक्ष्मी की आशीर्वाद माना जाता है। अन्नपूर्णा देवी की बरसती हैं ऐसा कहा जाता है।