रेलवे में 6 लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगे,मामला दर्ज
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पीएचई कर्मी ने दो रिटायर्ड रेलकर्मियों के बेटे और नातियों समेत छह लोगों को नौकरी दिलाने के लिए 26 लाख रुपए में सौदा तय कर लिया। इसके बाद 15 लाख रुपए भी ले लिया। दो साल के भीतर रिटायर्ड रेलकर्मी के रिश्तेदारों को न तो नौकरी मिली और न ही पीएचई कर्मी ने रुपए लौटाए। अब परेशान होकर उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया है। सिरगिट्टी के नजर लालपारा में रहने वाले 83 वर्षीय वृद्ध राधेलाल उइके रेलवे के रिटायर्ड लोको पायलट हैं। साल 2014 में साथ में काम करने वाले नत्थूलाल बालबोंदरे के माध्यम से उनकी पहचान राजेंद्र कुमार सोनकुंवर से हुआ। इस दौरान पता चला कि राजेंद्र कुमार मुंगेली में पीएचई ऑफिस में मानचित्रकार है। उसने उन्हें बताया कि वह कई लोगों का रेलवे में नौकरी लगवा चुका है।राधेलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी उम्र अब 83 साल की हो गई है और वह बीमार रहते हैं। अपनी रिटायरमेंट की कमाई और बेटे के जुटाए गए रुपयों को उन्होंने नौकरी लगने की उम्मीद में पीएचई कर्मी राजेंद्र कुमार को दिया था। उनके दोस्त नत्थू लाल की करीब साल भर पहले मौत हो गई है। अब उसका बेटा गौतम बाल बोंदरे है, जो रुपए वापसी के लिए भटक रहा है। ऐसे में उन्होंने पीएचई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।