बिजली के तार के चपेट में आने से मजदूर झूलसे ,मकान मालिक, ठेकेदार एवं प्रेम साहू के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”
रायपुर।
राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में एक निर्माणधीन मकान में काम करने के दौरान दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दोनों मजदूरों का उपचार डीकेएस अस्पताल रायपुर मे चल रहा है। घटना की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने धारा 287,337 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 04-12-2022 को सुबह खमतराई थाना पुलिस सूचना मिली कि रावांभाठा हरीश पेट्रोल पंप के पीछे भारत टंडन,अरविद टंडन द्वारा नवनिर्माण बिल्डीग के छत मे काम करते समय ऊपर बिजली के तार से करंट लगने के कारण झुलस गए है। जांच के दौरान ने पुछताछ पर मजदूरों ने पुलिस को बयान में बताया की ठेकेदार महेन्द्र मडामे एवं प्रेम साहू के कहने पर मकान मालिक व्ही के सिंह के मकान में काम करने के दौरान वे बिजली के तार की चपेट में आ गए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया की मजदुरो से नवनिर्माण बिल्डीग में काम कराते समय बिजली के तार के सुरक्षा के लिये कोई उपाय नही किया गया. जिससे उक्त घटना घटित हुई है। ठेकेदार महेन्द्र मडामे एवं प्रेम साहू व मकान मालिक व्ही0 के0 सिंह के विरूद्व अपराध धारा 287,337 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.