विख्यात देवी मंदिर मां कुदरगढ़ी धाम में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष,एक की मौत कई घायल
सुरजपुर/रायपुर।सूरजपुर जिले के विख्यात देवी मंदिर मां कुदरगढ़ी धाम में रविवार को श्रद्धालुओं के दो गुटों के बीच हिसंक संघर्ष हो गया। बीच-बचाव करने गए दर्शनार्थियों पर उन्होंने डंडा लाठी, टांगी, पत्थर से हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शंकर पिता संतलाल, उम्र 26 वर्ष जाति बसोर निवासी डकईपारा पटना जिला कोरिया ने 24 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह परिवार के साथ कुदरगढ धाम देवी दर्शन के लिए पहुंचा था। उसके साथ उसकी मां,संतलाल,भाई संदीप, राकेश, जयराम, पत्नी सीता, बहन ममता, बेटा साजन, बेटी शिवानी, छोटा बेटा कार्तिक और दादी कैलासो सभी आये थे। उपर धाम मे सभी परिवार के लोग दर्शन करने के बाद नीचे सुबह 10.30 बजे के आस पास आये और नीचे खाना पका रहे थे वहां और भी परिवार खाना पका रहा था। प्रार्थी के बगल में 4-5 लोग खाना पका रहे थे। जो प्रार्थी की बहन को देखकर कमेंट करने लगे। इस पर पीड़ित के पिता ने विरोध किया लेकिन वे लोग उसके पिता लड़ाई झगड़ा पर उतारु हो कर मारपीट करना शुरु कर दिया। यह देखकर प्रार्थी अपने भाईयों के साथ बीच बचाव करने पहुंचा,लेकिन विवाद और बढ़ गया। आरोपियों हत्या करने के नियत से पीड़ित व उसके परिवार वालों पर लाठी—डंडों व टंगिया से हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर मारपीट होने लगी जिससें वहा भगदड़ मच गया। लोग अपनी जान—बचाने भागने लगे। हमले में प्रार्थी व उसके पिता तथा भाईयों को गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस हमले में करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा की मौत हो गई। सूचना पर कुदरगढ़ चौकी और ओड़गी थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुदरगढ़ चौकी में हंगामा व मारपीट कर रहे युवकों को लाकर बंद कर दिया। हमले में शेड के नीचे खाना बना रहे कई गांव के लोग घायल हुए है। सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।
”संजय चौबे”