कराटे में गोल्ड मेडल लेने पर जिले के सात बच्चों का एसपी साहब ने बढ़ाया उत्साह
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले जिले के 7 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि रायपुर से लगे मंदिर हसौद युगल किशोर की स्मृति में इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जीतने वाला में बालिका वर्ग से कु.मोक्षिका साहू उम्र 15 वर्ष,कु. दीक्षा साहू उम्र 12 वर्ष, कु. डुनिशा साहू उम्र 9 वर्ष, बालक वर्ग में लिंकन साहू उम्र 17 वर्ष , धनेश्वर साहू उम्र 16 वर्ष, यांशू साहू उम्र 14 वर्ष, एकांत सोनसार्वा उम्र 7 वर्ष शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने गरियाबंद जिले का नाम रोशन करने पर बच्चों की उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए पुरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।